Birthday Special ट्विंकल खन्ना: अक्षय से दो बार हुई थी ट्विंकल की सगाई, पति के मना करने पर भी किया था ये काम

author-image
By Mayapuri
New Update
Birthday Special ट्विंकल खन्ना: अक्षय से दो बार हुई थी ट्विंकल की सगाई, पति के मना करने पर भी किया था ये काम

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना आज अपना 48 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ट्विंकल अपना बर्थडे अपने पिता राजेश खन्ना के साथ शेयर करती हैं, क्योंकि दोनों का जन्मदिन एक दिन होता है. ट्विंकल मशहूर अदाकार डिंपल कपाडिया और राजेश खन्ना की बेटी और बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की पत्नी हैं. आज हम ट्विंकल के जन्मदिन के मौके पर आपको बताने जा रहे हैं, ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें, जो आपमें से कम ही लोगों को पता होगी...

- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 22 साल होने वाले हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की दो बार सगाई हुई है. अक्षय और ट्विंकल खन्ना की सगाई एक बार टूट गई थी. इसके बाद ट्विंकल काफी परेशान रहने लगी थीं.

- अक्षय कुमार चाहते थे कि ट्विंकल शादी के बाद काम करना बंद कर दें. लेकिन ट्विंकल ने ये बात नहीं मानी और रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया’ साइन कर ली. ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई और ट्विंकल ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

- ट्विंकल ने कहा कि अक्षय ने उनके एक्टिंग और स्टैंड अप कॉमेडी करने पर बैन लगाया है. साल 2016 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में ट्विंकल ने खुलासा किया था कि उनकी मम्मी अक्षय को 'गे' समझती है. उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय 'गे' हैं.

- डिंपल ने ट्विंकल के साथ अक्षय की शादी के प्रपोजल पर यह शर्त भी रखी थी कि दोनों को सालभर लिव-इन में रहना पड़ेगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे शादी की इजाजत देंगी. मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की.

- एक प्रोड्यूसर से पहले आज ट्विंकल एक लेखिका हैं. सिर्फ किताबें ही नहीं लिखतीं वो, ट्विटर पर उनके ट्वीट भी बहुत मजाकिया होते हैं और कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन 'मिसेज फनीबोन्स' लिखती रहती हैं. आप उनसे प्यार करें या नफरत करें, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते.

-  ट्विंकल ने अपने पूरे फिल्मी करियर में सिर्फ 14 फिल्में ही की हैं, लेकिन उनका नाम ऐसी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में जरूर शामिल हैं जिन्होंने तीनों खान्स के साथ फिल्में कीं. चाहे आमिर खान के साथ 'मेला' हो, शाहरुख के साथ 'बादशाह' या सलमान के साथ 'जब प्यार किसी से होता है', लेकिन उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई.

ट्विंकल खन्ना के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं 

यह लेख दिनांक 28-1-1996 मायापुरी के पुराने अंक 1114 से लिया गया है

publive-image

मेरा जन्म बम्बई में 29 दिसम्बर 1973 को हुआ, इसी दिन मेरे पापा राजेश खन्ना का भी जन्म हुआ है, मेरा स्टार साइन कैपरीकॉन है और मेरे पापा का भी. मेरी हाईट 5 फुट 5 इंच है, और मेरा वजन 56 किलो ग्राम है! मेरा शौक पढ़ाई करना है, कविताएं लिखना है, और दौड़ लगाना. न्यूट्रोजीना साबुन लगाना मुझे बहुत अच्छा लगता है. परफ्यूम कोई सा भी हो चल जाता है! दोस्तों के साथ वक्त गुजारने में मुझे बहुत अच्छा लगता है. अपना दो साल का कज़न ब्रदर करण बहुत प्यारा लगता है मुझे! अंधेरे से मुझे बहुत डर लगता है, मैं अकेली नहीं सोती, मेरे साथ मेरी बहन का सोना बहुत जरूरी है. मुझे भूत प्रेत के सपने कुछ ज्यादा ही आते हैं, लेकिन मुझे हॉरर और विज्ञान पर लिखी गई, किताबें जमा करने का बेहद शौक है, फल, चैरीज और आम मुझे बेहद पसंद हैं. मुझे डिपलोमेटिक लोग, जो आलसी होते हैं, बिल्कुल पसंद नहीं, वो बूढ़े तो जरा भी अच्छे नहीं लगते, जो औरतों पर नजर रखते हैं, मुझे मेरी कुतिया भी अच्छी नहीं लगती, वो मुझे बहुत तंग करती है. मुझे मेरा प्यारा सा स्टफ्ट हिप्पोपोटमिस बहुत अच्छा लगता है! मेरी मां मेरे लिए दुनिया में सबसे प्यारी है, उसके बिना मैं एक पल नहीं जी सकती, न उसके खिलाफ एंक कदम आगे बढ़ा. सकती हूं. अपने फीगर को लेकर मैं बहुत चिंतित रहती हूं, हर पल सोचती रहती हूं कि इसे कैसे ‘मैनटेन’ रखना है. हिन्दी फिल्‍मी गानों के अलावा मुझे कोई संगीत अच्छा नहीं लगता, मेरा आदर्श ? कोई नहीं! मेरी सबसे मनपंसंद फिल्म “चलती का नाम गाड़ी. हॉलीवुड का मनपसंद हीरो मेघरियान! भारत के मनपसंद हीरो और हीरोइन मेरे माता-पिता (डिम्पल कापड़िया, राजेश खन्ना). गोवा और अफ्रीका इन दो जगहों पर मुझे छुट्टी मनाना अच्छा लगता है, हंसने और हंसाने का मुझे ’ बेहद शौक है. मेरी आने वाली फिल्मों के नाम हैं-‘जान’ ‘उफ ये मुहब्बत’! ‘दिल तेरा दीवाना’ ‘इतिहास’ आदि.

Latest Stories