जन्मदिन विशेष: जाने सीमा बिस्वास के बारे में

जन्मदिन विशेष: जाने सीमा बिस्वास के बारे में
New Update

हैप्पी बर्थडे सीमा बिस्वास

बॉलीवुड फिल्म बैंडिट क्वीन से मसहूर हुई सीमा बिस्वास जन्म 14 जनवरी 1965 को नलबारी (असम) में हुआ । सीमा के पिता का नाम जगदीश बिस्वास और मां का नाम मीरा बिस्वास है। उन्होंने नलवारी कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई की। फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पहुंची।सीमा बिस्वास ने साल 2003 में  निखिलेश शर्मा से शादी कर ली और शादी के 4 साल बाद ही इन दोनों ने डिवोर्सड ले लिया।

publive-image

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के बाद सीमा बिस्वास फिल्म और थियेटर जगत से जुड़ गई और फिर सीमा ने कई फिल्मों में काम किया। सीमा को असली पहचान फूलन देवी पर आधारित शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन (1994) से मिली। इस फिल्म के लिये सीमा को ‘नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस’ का पुरस्कार मिला। उन्होंने ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है. सीमा की मुख्य फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘खामोशी द म्यूजिकल’, ‘लेडिज ओनली’, ‘दीवानगी’, ‘कंपनी’, ‘गर्व’, ‘भूत’, ‘पिंजर’ और ‘विवाह’ ज़िन्दगी रॉक्स , सोफिया, रिस्क , स्ट्राइकर , शौर्य (2008), यह मेरा इंडिया, सिटी  ऑफ़ गोल्ड , पतंग, मिडनाइट चिल्ड्रन , सोल्ड , जैसी फिल्में शामिल हैं।और अब इनकी अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड है जो इसी साल 2017 में आने वाली है।

publive-image

#Seema Biswas #Birthday Special Seema Biswas
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe