इस सप्ताह एण्डटीवी के शोज ‘बाल शिव’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किरदार मुसीबतों से घिरेंगे नजर आयेंगे

author-image
By Mayapuri
New Update
This week the characters of &TV shows Bal Shiv Happu Ki Ultan Paltan and Bhabiji Ghar Par Hain will be seen in trouble.

एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ के बारे में बताते हुये महासती अनुसुइया ने कहा, “बाल त्रिदेव को महासुर से बचाने के लिये, त्रिदेवी उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर भेजने की योजना बनाती हैं. लेकिन उन्हें इस बात की भी चिंता है कि महासती अनुसुइया (मौली गांगुली) बाल त्रिदेव को उनसे दूर ले जाने की इजाजत त्रिदेवियों को कभी नहीं देंगी. महासुर लोगों को जलाकर राख करने लगता है और इंद्रलोक पर हमला कर देता है तथा उस पर अपना अधिकार जमा लेता है, जिससे सभी देवता डर जाते हैं. नंदी (दानिश अख्तर सैफी) बाल शिव को भस्मासुर की कहानी सुनाते हैं. इंद्र और देवता महासती अनुसुइया के घर जाते हैं और त्रिदेव की सुरक्षा के लिये उनसे आग्रह करते हैं, लेकिन वह उन्हें खुद से दूर भेजने से इनकार कर देती हैं. इस बीच, त्रिदेवी भी वहां पहुंचती हैं और वहां पर महासती अनुसुइया एवं देवी पार्वती (शिव्या पठानिया) का जबर्दस्त आमना-सामना होता है. ऋषि अत्री (संदीप मोहन) बीच-बचाव करते हैं और महासती अनुसुइया को आदेश देते हैं कि वह त्रिदेव को त्रिदेवी के साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाने दें और वह मान जाती हैं. हालांकि, ताड़कासुर (कपिल निर्मल) महासुर को महासती अनुसुइया को जलाकर भस्म करने का आदेश देता है. अब, उन्हें बचाने कौन आएगा?” 

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में बताते हुये अंगूरी भाबी ने कहा, “अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) विभूति (आसिफ शेख) के गालों पर एक लिपस्टिक का निशान देखती है और गुस्सा हो जाती है. विभूति को इस निशान के बारे में कुछ भी पता नहीं है और वह इसकी छानबीन करने का फैसला करता है और सब्जी वाली गुलबिया के पास जाता है. अनीता विभूति और गुलबिया को एकसाथ देख लेती है और मान लेती है कि वह लिपस्टिक का निशान गुलबिया का ही है. वह तिवारी (रोहिताश्व गौड़) से मदद मांगती है और उनसे उनके बेडरूम पर नजर रखने के लिये कहती है. अंगूरी जब तिवारी को ऐसा करते हुये देखती है, तो गुस्सा हो जाती है. तभी अचानक चुंबन कुमारी चुड़ैल विभूति के बेडरूम में आती है और अगली सुबह एक बार फिर अनीता को विभूति के गालों पर लिपस्टिक का निशान नजर आता है और वह गुस्से में आकर विभूति को घर से बाहर निकाल देती है. जब तिवारी अनीता के घर आता है, तो चुंबन कुमारी चुड़ैल दरवाजा खोलती है और उसके गालों पर चुंबन लेती है, लेकिन तिवारी को लगता है कि अनीता भाबी ने उसे किस किया होगा. इसके बाद अनीता तिवारी के गालों पर भी चुंबन का निशान होने के बारे में अंगूरी से शिकायत करने जाती है और दोनों इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं. चुंबन के निशान का यह रहस्य कैसे सुलझेगा?” 

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के बारे में बताते हुये राजेश सिंह ने कहा, “हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) की दोस्ती की सभी मिसाल देते हैं. हप्पू को 5 लाख रूपये मिलते हैं और वह उन्हें सुरक्षित रखने के लिये उन रूपयों को एक लिफाफे में डालकर बेनी को दे देता है. इस बीच कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) बच्चों को उनका कमरा साफ करने, कचरा जमा करने और उसे कबाड़ीवाले को देने के लिये कहती हैं. अगले दिन हप्पू, बेनी से पैसे लौटाने के लिये कहता है, लेकिन बेनी कहता है कि उसे बीती रात की कोई भी बात याद नहीं है और हप्पू ने उसे कोई पैसे नहीं दिये थे. हप्पू गुस्सा हो जाता है और बेनी के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत कर देता है. कामना पाठक और बिमलेश (सपना सिकरवार) भी लड़ने लगती हैं, लेकिन गब्बर के सामने सामान्य रहने का दिखावा करती हैं. हप्पू को उसके पैसे कैसे वापस मिलेंगे?” 

देखिये ‘बाल शिव’ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर! 

Latest Stories