Dilip Kumar को सलवार कमीज के बजाय 'फ्लफी ऑर्गेंडी साड़ी' में थी पसंद Saira Banu

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dilip Kumar को सलवार कमीज के बजाय 'फ्लफी ऑर्गेंडी साड़ी' में थी पसंद Saira Banu

Saira Banu shared a throwback picture of Dilip Kumar: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) हिंदी सिनेमा के एक गंभीर कलाकार थे. ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं, वहीं 7 जुलाई 2023 को दिलीप कुमार की दूसरी डेथ एनिवर्सरी थी. दिलीप की दूसरी बरसी पर उनकी पत्नी-दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया. इस बीच अब सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर (Saira Banu New Post) की हैं जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार से जुड़ा एक खास किस्सा बताया हैं.

सायरा बानो ने शेयर की दिलीप कुमार की तस्वीर (Saira Banu shared a throwback picture of Dilip Kumar)

https://www.instagram.com/p/CubJrd8NAgX/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि सायरा बानो ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में  खुलासा किया कि दिलीप कुमार को वह सलवार कमीज के बजाय 'फ्लफी ऑर्गेंडी साड़ी' में पसंद थीं. वहीं उन्होंने दिलीप कुमार के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "साहब हमेशा इस जोधपुरी कॉलर वाली "बुश" शर्ट में सफेद पहनते थे. मैंने उनसे अनुरोध किया और उनके पास गया कि कृपया अपनी शर्ट में कुछ रंग के शेड्स पहनें. यहां वह मुझ पर हंसते हुए कह रहे हैं कि देखो! मैंने एक रंग पहना है. पीला जो आपको सायरा पसंद है लेकिन शर्त यह है कि आप फूली हुई ऑर्गैंडी साड़ियां पहनने का वादा करें जो आपको अधिक आकर्षक लगें! सलवार कमीज़ नहीं, जिसके कारण मैं तुम्हें फिर से स्कूल भेजना चाहता हूं". जैसे ही सायरा बानो ने पोस्ट शेयर किया हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दिलीप साहब हमेशा एक आनंददायक व्यक्ति हैं जो प्यार करते हैं और इस बात की परवाह करते हैं कि सभी खुश रहें.'

दिलीप कुमार ने जीते कई अवार्ड्स

बता दें दिलीप कुमार ने 'सौदागर', 'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'गंगा जमुना' और 'मधुमती' जैसी हिट फिल्में देकर भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान दिया है. सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला.

Latest Stories