Divya Khosla Kumar ने अपनी मां अनीता के लिए घर में कराई पूजा, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Divya Khosla Kumar ने अपनी मां अनीता के लिए घर में कराई पूजा, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Divya Khosla Kumar remembers her late mother: दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने हाल ही में अपनी मां अनिता खोसला (Anita Khosla) को खो दिया. उन्होंने गुरुवार, 6 जुलाई को इंस्टाग्राम (Divya Khosla Kumar Instagram Post) पर यह जानकारी शेयर की. इसके बाद आज 20 जुलाई को एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें वह घर में पूजा कराती हुई नजर आ रही हैं. 

दिव्या खोसला कुमार ने मां के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

https://www.instagram.com/p/Cu6LSY3qM82/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

बता दें एक्ट्रेस, निर्माता और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने अपनी मां के निधन की खबर 6 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं.  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इस दुखद खबर की जानकारी दी थी. इसके बाद दिव्या खोसला कुमार ने आज 20 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें वह पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह काफी उदास नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "अपनी सबसे कठिन लड़ाई लड़ते हुए भी मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हूं मां, मेरे शरीर की हर कोशिका तुम्हारे लिए तरस रही है". 

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं दिव्या खोसला कुमार

बता दें कि एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार एक जानी-मानी एक्ट्रेस, मॉडल और डायरेक्टर भी हैं. एक्ट्रेस दिव्या घोसला कुमार आखिरी बार जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नजर आई थीं. इसके अलावा वह बुलबुल और सनम रे में भी नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी हिट फिल्म यारियां और सनम रे का भी निर्देशन किया. इसके साथ ही वह 'डिजाइनर' से लेकर 'बेशरम बेवफा' तक कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.

#Actress #son #Death #Abhinay Deo #marriage #Himanshu Kohli #relatives #Pulkkit Samrat #Celebrities #friends #missing mother #healing #support #film #emotions #Pearl V Puri #battling grief #filmmaker #condolences #post #Anita Khosla #Tribute #Producer #Anil Kapoor #Bhushan kumar #Divya Khosla Kumar #T-Series #funeral #Instagram #Harshvardhan Rane
Latest Stories