जावेद अख्तर ने फिर निकाली पाकिस्तान पर भड़ास, कहा- पाक का एजेंडा समझ से परे

author-image
By Sangya Singh
जावेद अख्तर ने फिर निकाली पाकिस्तान पर भड़ास, कहा- पाक का एजेंडा समझ से परे
New Update

जाने माने लेखक जावेद अख्तर का कहना है कि भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने का पाकिस्तान का एजेंडा उनकी समझ से परे है। अख्तर ने एक समारोह के दौरान कहा, ‘मैं नहीं समझ पाता हूं कि पाकिस्तान का एजेंडा क्या है और वे लगातार आतंकवाद को प्रायोजित करके क्या हासिल करेंगे। यह सभी को पता है कि वे आतंकवादी संगठनों का समर्थन करते हैं, लेकिन लगातार इससे इनकार करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मसूद अजहर को भारतीय जेल से तब छोड़ा गया, जब आतंकियों (जैश) ने एक भारतीय विमान का अपहरण कर लिया था और उसके बाद वह कैसे कांधार से पाकिस्तान पहुंचा? अगर वे (पाकिस्तान) ईमानदार शासन चलाते हैं तो फिर उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते?’ जावेद अख्तर ने यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के बीच दिया है। बता दें कि अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने पाकिस्तान में कराची कला परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया था।

जावेद और शबाना ने यह फैसला पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया था। जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि यह स्थिति हम (भारत) पर थोपी जा रही है। यह हमारी पसंद नहीं थी, लेकिन जब चीजें आपके नियंत्रण से बाहर चली जाती हैं तो हमें कब तक और कितनी बार शांति बनाए रखनी चाहिए? इसलिए हमें कभी न कभी इसका जवाब देना था।’

उन्होंने कहा, ‘ मौजूदा घटनाक्रमों के नतीजे बहुत खतरनाक हैं और पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना छोटी चीजें है, लेकिन हमारी सीमा पर जो हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए। हमें आतंकवाद पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

#JAVED AKHTAR #Pakistan #pulwama terror attack #air strike
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe