जमानत के बाद KRK ने पॉलिटिकल पार्टी जॉइन करने का बनाया इरादा

author-image
By Asna Zaidi
KRK
New Update

कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) को जमानत मिल चुकी हैं. अब जेल से बाहर आने के बाद केआरके एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. वहीं अब केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अब बहुत जल्द राजनीति जॉइन करने वाले हैं. 

ट्वीट कर KRK ने लिखी ये बात

ट्वीट करते हुए KRK लिखते हैं कि "मैं जल्द ही राजनीतिक पार्टी जॉइन करने वाला हूं. क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं".  

केआरके ने 2020 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई पुलिस ने भारत लौटते ही एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं केआरके के खिलाफ 2021 में वर्सोवा थाने में यौन शोषण का मामला भी दर्ज किया गया था. 9 दिन तक हिरासत में रखने के बाद कोर्ट ने दोनों मामलों में सुनवाई के बाद केआरके को जमानत दे दी है. हालांकि उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई है.  

#bollywood news #bollywood #google news #google news in hindi #latest news #KRK #political news #Film critic KRK #Kamaal R Khan krk ##SuspendKRK #Kamaal Rashid Khan #political party news #political party
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe