मनोज बाजपेयी के केस दर्ज कराने के बाद KRK ने दी प्रतिक्रिया

author-image
By Pragati Raj
मनोज बाजपेयी के केस दर्ज कराने के बाद KRK ने दी प्रतिक्रिया
New Update

मंगलवार को अभिनेता मनोज बाजपयी ने कमाल राशिद खान उर्फ KRK के खिलाफ इंदोर के एक कोर्ट में डिफेमेशन का केस दर्ज कराया है। ये केस IPC Section 500(पनिशमेंट फॉर डिफेमेशन) के तहत किया गया है।

इसपर KRK ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई सारे ट्वीट किए हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा- “मुझे अबतक कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन मीडिया में ऐसी खबर है कि मेरे खिलाफ मनोज बाजपयी ने इंदोर में डिफेमेशन का केस दर्ज किया है। जब मनोज मुंबई में रहते हैं तो केस इंदोर में क्यो दर्ज कराया। क्या वह मुंबई पुलिस और कानून पर भरोसा नहीं करते हैं। वो जानते हैं कि कोन इंदोर से है।”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- “और मनोज से किसने कहा कि वो मुंबई की बजाए इंदोर से केस पाइल करे। मुझे हरैस कररे दादूजी आप अपना कैरियर नहीं बचा पाएंगे। आप पूरे बॉलीवुड का गेंग बनाकर मुझे अपनी फिल्म का रिव्यू करने से नहीं रोक पाएंगे। लेकिन ये काम नहीं करेगा। मैं अभी भी आपकी फिल्म का रिव्यू करूंगा।”

तीसरे ट्वीट में KRK ने लिखा “मुझे ऐसा लगता है कि मुझे एक बार फिर से ट्विटर बंद करना होगा। क्योंकि बॉलीवुड अब मुझसे ओवसेस्ट हो चुका है।”

मनोज बाजपयी से पहले सलमान खान ने भी KRK के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

#Manoj Bajpayee #KRK
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe