महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने 'Adipurush' टीम को दीं शुभकामनाएं

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis gives his best wishes to Adipurush team see here instagram post

Adipurush: ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ है लेकिन आखिरकार ये फिल्म कल यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'आदिपुरुष' टीम (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) को  शुभकामनाएं दी हैं. 

देवेंद्र फडणवीस 'आदिपुरुष' टीम के लिए लिखी ये बात(Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis)

https://www.instagram.com/p/CterpeerqOD/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दें कि  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने फिल्म की सफलता के लिए ' आदिपुरुष ' की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "#आदिपुरुष प्रभु श्री राम मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' को आशीर्वाद दें. निर्देशकों, निर्माताओं और टीम #आदिपुरुष को एक चार्टबस्टर सफलता की शुभकामनाएं! @manojmuntashir."

फिल्म में  दिखाई देंगे ये सितारे

ओम राउत द्वारा निर्देशित पौराणिक नाटक 'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित है. प्रभास को भगवान राम के रूप में देखा जाता है, सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है, और कृति सनोन ने फिल्म में सीता की भूमिका निभाई है. सैफ अली खान फिल्म में पौराणिक राक्षस शासक रावण का किरदार निभाएंगे. 16 जून 2023 को यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

#Saif Ali Khan #बॉलीवुड न्यूज #Entertainment News #Adipurush #bollywood gossip #आदिपुरुष #Maharashtra #Kriti Sanon #bollywood news #आदिपुरुष रिली डेट #कृति सेनॉन #प्रभास कृति सेनॉन आदिपुरुष #प्रभास कृति सेनॉन मूवी #आदिपुरुष एडवांस बुकिंग #कृति सेनॉन आदिपुरुष एडवांस बुकिंग #Adipurush release date #बॉलीवुड गॉसिप #Prabhas Kriti Sanon Adipurush #Prabhas Kriti Sanon movie #Adipurush advance booking #Prabhas Kriti Sanon Adipurush advance booking #Sunny Singh #लेटेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज #एंटरटेनमेंट न्यूज #latest entertainment news #प्रभास #Prabhas
Latest Stories