Nasir Faraz Dies: 'दिल क्यों मेरा शोर करे' के प्रसिद्ध गीतकार Nasir Faraz का निधन

author-image
By Asna Zaidi
Nasir faraz
New Update

Nasir Faraz Passed Away: बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक नासिर फराज (Nasir Faraz) का दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका 15 जनवरी 2023 को निधन हो गया हैं. नासिर फराज (Nasir Faraz Death) पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिल क्यू ये मेरा शोर करे से लेकर ज़िंदगी दो पॉल की तक, नासिर फराज ने कई लोकप्रिय गीतों की रचना की है. नासिर फराज ने बाजीराव मस्तानी, क्रिस, काबिल सहित कई लोकप्रिय फ़िल्मों के लिए गीतों की रचना की. मशहूर गीतकार के निधन से बी-टाउन में शोक की लहर दौड़ गई है.

नासिर फराज के दोस्त ने की नासिर फराज की पुष्टि

नासिर फराज के दोस्त और सिंगर मुजतबा अजीज नाजा ने नासिर फराज के निधन की खबर की पुष्टि की है. इस बाबत उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. नसीर पिछले कई दिनों से दिल से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे. वहीं नासिर फराज को दिल से जुड़ी बीमारी थी. सात साल पहले उनका ऑपरेशन भी हुआ था. रविवार 15 जनवरी 2023 शाम को अचानक उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद शाम करीब छह बजे उनका निधन हो गया. 

नासिर फराज ने इन पिल्मों के लिए गाने

 

नासिर फराज (Nasir Faraz) ने 2010 में आई फिल्म काइट्स के दो सुपरहिट गाने 'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'जिंदगी दो पल की' लिखे. इसके अलावा नासिर ने बाजीराव मस्तानी, कृष और काबिल जैसी फिल्मों के लिए गाने भी लिखे. इसके साथ उन्होंने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'एक बुरा आदमी' में बतौर गीतकार काम किया. नासिर फराज ने 'तुम मुझे बस यूं ही', 'मैं हूं वो आसमान', 'कोई तुमसा नहीं', 'काबिल हूं' और 'चोरी चोरी चुपके' जैसे दिल को छू लेने वाले गाने लिखे. उन्हें एक महान गीतकार और संगीत निर्देशक के रूप में भी जाना जाता था. उनकी असामयिक मृत्यु मनोरंजन उद्योग के लिए एक सदमे के रूप में आई है.

#bollywood news in hindi #bollywood hindi news #entertainment news in hindi #Nasir faraz #nasir faraz death #famous lyricist nasir faraz #nasir faraz songs #dil kyun yeh mera shor kare #nasir faraz passed away
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe