अब Freelance Journalist की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार..वाकई ये हैं बड़े दिलवाले!

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
अब Freelance Journalist की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार..वाकई ये हैं बड़े दिलवाले!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कुछ सीनियर जर्नलिस्ट के खातों में डाली 25-25 हज़ार रूपए की धनराशि

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अगर बड़े दिलवालों की बात की जाए तो उनमें सबसे ऊपर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार यानि अक्की का नाम आएगा। बात चाहे पीएम केअर फंड में दान करने की हो या फिर कोरोना वॉरियर्स की मदद करने की बात हो। अक्षय कुमार हर चीज़ में आगे रहे हैं। वहीं अब उन्होने Freelance Journalist की मदद करके ये साबित कर दिया कि वाकई इनसे बड़ा दिलवाला और कोई नहीं।

सीनियर Freelance Journalist के खातों में डाले पैसे

अब Freelance Journalist की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार..वाकई ये हैं बड़े दिलवाले!

Source - Koimoi

मीडिया में एक कौम ऐसी भी है जिसे Freelance Journalist के नाम से जाना जाता है। ये किसी एसोसिएशन से भी नहीं जुड़े हैं लेकिन सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोनावायरस के बाद हुए लॉकडाऊन का असर इन पर भी हुआ है, अब तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया था। लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इनकी सुध ली है। और अब इनके बैंक अकाउंट में 25-25 हज़ार रूपए सीधे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। करीब 12-13 ऐसे सीनियर जर्नलिस्ट हैं। जिनकी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मदद की है।

अक्की की पहल का हुआ अच्छा असर

वहीं अक्षय कुमार की इस पहल का एक पॉजीटिव असर ये हुआ है कि कुछ और सेलेब्रिटीज़ भी अब Freelance Journalist की मदद के लिए आगे आए हैं। सुनने में आया है कि गुलाबो सिताबो के प्रोड्यूसर  शील कुमार ने भी इन जर्नलिस्ट की मदद की है। गुलाबो सिताबो फिल्म आने वाली 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी।

पीएम केअर फंड में 25 करोड़ का दान दे चुके हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार

लॉकडाऊन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पीएम केअर फंड में आर्थिक मदद की अपील देशवासियों से की थी। तब बॉलीवुड से मदद करने की पहल अक्षय कुमार ने ही की थी। उन्होने 25 करोड़ रूपए का डोनेशन दिया था। सिर्फ पीएम केअर फंड में ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र पुलिस की मदद के लिए वो आगे आए। उन्होने सेंसर वाले GOQii के 1000 रिस्ट बैंड उन्हे दिए हैं। जिसके सेंसर से कोविड 19 के लक्षण का शुरुआत में ही पता लग सकता है। इसके अलावा मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी उन्होने 2 करोड़ का दान दिया था।

और पढ़ेंः जानिए, Akshay Kumar की इस ट्रिपल रोल वाली फोटो का पूरा सच ?

Latest Stories