पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के डायरेक्टर संदीप सिंह ने किया खुलासा कैसे पोस्टर पर आया लेखक जावेद अख्तर का नाम?

author-image
By Pankaj Namdev
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के डायरेक्टर संदीप सिंह ने किया खुलासा कैसे पोस्टर पर आया लेखक जावेद अख्तर का नाम?
New Update

हाल ही में लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के पोस्टर पर अपना नाम देखकर एतराज जताते हुए कहा था कि इस फिल्म में मैंने एक भी गाना लिखा नहीं है तो मेरा नाम इस पोस्टर पर क्यों लिखा है? और उसके बाद क्या हर तरफ बस इस फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। लेकिन अब हम आपको बताते हैं कि जब जावेद अख्तर ने फिल्म में एक गाना भी लिखा नहीं तो आखिर उनका नाम कैसे आया?

'बॉलीवुड रिफलेक्शन' के जोगिंदर टुटेजा ने अपनी ट्वीटर अकाउंट से खुलासा करते हुए बताया कि आखिर कैसे जावेद अख्तर का नाम इस फिल्म के पोस्टर पर आया। ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए संदीप सिंह और टी-सीरीज ने कहा है कि फिल्म नरेंद्र मोदी में फिल्म अर्थ का ईश्वर अल्लाह और दस फिल्म का 'सुनो गौर से दुनिया' वालों को इस फिल्म में लिया गया है। और इसकी वजह से ही फिल्म के पोस्टर पर जावेद साहब और समीर के नाम रखे गए हैं। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

#JAVED AKHTAR #vivek oberoi #Narender Modi #pm narendra modi biopic
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe