Rajinikanth on Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के रजनीकांत, कहा- छोड़ देनी चाहिए सत्ता

author-image
By Sangya Singh
Rajinikanth on Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के रजनीकांत, कहा- छोड़ देनी चाहिए सत्ता
New Update

दिल्ली हिंसा को लेकर रजनीकांत ने की केंद्र सरकार की कड़ी निंदा (Rajinikanth on Delhi Violence)

Rajinikanth on Delhi Violence: दिल्ली हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी दिल्ली हिंसा पर अपनी भड़ास निकाली है। रजनीकांत ने दिल्ली में हुई हिंसा (Rajinikanth on Delhi Violence) को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, कि दिल्ली में दंगाइयों ने इतनी बड़ी हिंसा को अंजाम दे डाला, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल समेत लगभग 34 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा,

दंगों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए था। निश्चित तौर पर ये केंद्र सरकार की खुफिया विफलता है। मैं केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।



उन्होंने मीडिया के एक तबके द्वारा उनके संबंध बीजेपी से जोड़े जाने पर भी दुख व्यक्त किया। रजनीकांत ने (Rajinikanth on Delhi Violence) कहा,

इसमें कहीं न कहीं केंद्र सरकार की कमी है। अगर आप से दंगे काबू नहीं किए जा रहे तो आपको सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। रजनीकांत (Rajinikanth on Delhi Violence) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को केंद्र सरकार की असफलता बताया। उन्होंने कहा,

आम लोगों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और आईबी (IB) के भी जवान की मौत हुई है, ये कोई छोटी बात नहीं है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1232693701899472897&ref_url=https%3A%2F%2Fmayapuri.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D233666%26action%3Dedit

IB ने अपना काम ठीक तरह से नहीं किया

रजनीकांत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे का हवाला देते हुए कहा,



जब ट्रंप भारत दौरे पर आए थे तब तो सरकार को सावधान रहना चाहिए था। आईबी ने अपना काम ठीक तरह से नहीं किया। हिंसा से कड़ाई से निपटना चाहिए था।

केंद्र पर तंज कसते हुए रजनीकांत ने (Rajinikanth on Delhi Violence) ये भी कहा कि,

हम आपसे उम्मीद करते हैं, कम से कम अब तो सावधान हो जाना चाहिए। विरोध प्रदर्शन को हिंसक नहीं होना चाहिए।

रजनीकांत ने अपने उस पुराने बयान को भी याद किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर CAA मुस्लिमों को प्रभावित करता है तो वो मुस्लिमों के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें- साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में साथ दिखेगें रणवीर सिंह और महेश बाबू (Ranveer and Mahesh Babu)

#Bjp #delhi police #Rajnikant #central government #delhi violence #home ministry #I&B #north east delhi #Rajinikanth on central goverment #Rajinikanth on Delhi Violence
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe