आखिर क्यों पत्रलेखा के साथ काम नहीं करना चाहते राजकुमार राव ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
आखिर क्यों पत्रलेखा के साथ काम नहीं करना चाहते राजकुमार राव ?

बॉलीवुड ऐक्टर राजकुमार राव का कहना है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहते हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खुश रहने की बातें भी करते हैं। गौरतलब है कि ईस हफ्ते दोनों की राजकुमार राव और पत्रलेखा की अलग-अलग नई फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई, लेकिन दोनों फिल्मों में दोनों के साथ अलग-अलग जोड़ीदार होंगे।

हंसल मेहता कि नई फिल्म में राजकुमार राव के साथ नुसरत भरूचा हैं, तो प्रदीप सरकार की नई फिल्म में पत्रलेखा को कास्ट किया गया है, जिसमें राजकुमार नहीं हैं। राजकुमार राव तो पत्रलेखा को लेकर साफ कहते हैं कि पर्सनल लाइफ के रिश्तों को प्रोफेशनल लाइफ के साथ जोड़ना गलत होगा। वहीं, पत्रलेखा का कहना है कि वो दोबारा राजकुमार राव के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं। आपको बता दें, पत्रलेखा की पहली फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ में राजकुमार राव उनके अपोजिट नजर आए थे।

पत्रलेखा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं ऐसे प्रपोजल का इंतजार कर रही हूं, जहां हमें फिर से एक साथ काम करने मौका मिल सके। पत्रलेखा ने अभी कुछ समय पहले अभय देओल के साथ फिल्म नानू की जानू में काम किया था, लेकिन बॉक्स ऑपिस पर ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपने पार्टनर के करियर को संकट से बचाने के लिए राजकुमार राव पहल करेंगे और साथ में काम करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

Latest Stories