लेडी रणवीर सिंह बनना चाहती है - सारा अली खान

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
लेडी रणवीर सिंह बनना चाहती है - सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अगली आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन में भी काफी बिजी है। उनकी यह फिल्म 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है।  इस फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया है। रणवीर सिंह  के साथ काम करने के बाद सारा अली खान अपने आप को लेडी रणवीर सिंह कहलाना चाहती है।

दरअसल ,हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सारा को लेडी रणवीर सिंह कहा गया तो वे खुश हो गई। सारा ने कहा, ‘‘ यदि मैं लेडी रणवीर सिंह कहलाऊं तो क्या बात है? मैं रणवीर सिंह की तरह बनना चाहती हूं। हो सकता है कि फिल्म देखने के बाद दर्शक भी ऐसा ही कुछ कहें। ऐसी मैं आशा करती हूं। चूंकि, रणवीर सिंह की मैं खुद फैन हूं। वे बहुत एनर्जी के साथ काम करते हैं और खूब एक्टिव भी हैं।’’

सारा ने फिल्म में रणवीर सिंह के साथ डांस को लेकर कहा कि रणवीर के साथ डांस करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि उनकी एनर्जी और डांसिंग स्किल गजब की है। उस लेवल तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। मैंने कोशिश की लेकिन शायद ही वैसा कर सकी।

बता दें की रणवीर सिंह अपनी एनर्जेटिक वर्किंग स्टाइल के लिए बॉलीवुड में प्रसिद्ध हैं। रणवीर जिस प्रकार एनर्जेटिक रहते हैं सारा भी उसी ट्रैक पर चलती नजर आ रही हैं। इंटरव्यू के दौरान भी वे खूब बोलती हैं और अपनी बात को प्रमुखता से रखती हैं।

 इसके अलावा  हाल ही में सारा अली खान ने की फिल्म केदारनाथ  भी रिलीज  हो गाई  है। फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था इस फिल्म से सारा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख दिया है। लोगो को फिल्म में  सारा की एक्टिंग भी बेहद पसंद आ है।

Latest Stories