इतने कट्स के बाद सेंसर बोर्ड ने दिया द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को 'U' सर्टिफिकेट

author-image
By Pankaj Namdev
इतने कट्स के बाद सेंसर बोर्ड ने दिया द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को 'U' सर्टिफिकेट
New Update

अनुपम खेर, अक्षय खन्ना और आहना कुमरा स्टारर फिल्म द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को सेंसर बोर्ड से 'U' सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में फिल्म के निर्देशक विजय रऐत्नाकर गुट्टे ने बताया कि कई कट्स, बीप और रिसर्च मटेरियल दिखाने के बाद सेंसर बोर्ड ने 'यू' सर्टिफिकेट दे दिया है। ऐ गुट्टे बताते हैं, 'हमारी फिल्म (द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर) को यू सर्टिफिकेट मिल गया है। कट्स कितने मिले हैं, यह नहीं बता पाऊंगा, यह बात आप सेंसर बोर्ड से पूछ लीजिएगा, लेकिन कट्स तो डेफिनेटली मिले हैं। सेंसर बोर्ड में हमसे काफी रिसर्च मांगी, बहुत सारे सीन को लेकर सवाल किए गए। पूछा गया यह सीन कहां से कैसे आया और क्यों आया।'

लगभग 7 से 8 मेंबर ने फिल्म देखी थी

विजय आगे कहते हैं, 'जिस किताब के आधार पर हमने फिल्म बनाई है, उस किताब पर मार्किंग करके हमने सेंसर बोर्ड को दिया। सेंसर बोर्ड का फिल्म को सर्टिफिकेट देने का एक प्रॉसेस होता है, उसी तरह सब हुआ। लगभग 7 से 8 मेंबर ने फिल्म देखी थी।'

जवाब में विजय कहते हैं, 'यह फिल्म एक अलग माहौल में चल रही है, इसलिए मैं ऐसी कोई बात नहीं बोलना चाहता, जिससे मैं किसी... अब मैं यंग और नया डायरेक्टर हूं, चाहूंगा कि लोग फिल्म के बारे में ज्यादा बात करें। मैंने फिल्म का स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट बनाया था, अब जब फिल्म तैयार हुई और उस पर सेंसर की कैंची चली तो जाहिर है, क्रिएटिव नुकसान तो हुआ ही है। फिल्म में कई जगह बीप हैं, कुछ सीन कट किए गए हैं, लेकिन फिल्म के किरदारों के नाम असली हैं क्योंकि यह फिल्म एक किताब पर बेस्ड है।'

#Anupam Kher #Akshay khanna #The Accidental Prime Minister #U Certificate
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe