World Mental Health Day 2022 पर देखें बॉलीवुड की ये खास फिल्में

author-image
By Asna Zaidi
New Update
World Mental Health Day 2022

World Mental Health Day 2022: आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में एक स्वस्थ जीवन जीना मुश्किल सा हो गया हैं. वहीं हर साल दुनियाभर में 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day) यानी विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। ये दिन मेंटल हेल्थ के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, वर्ल्ड मानसिक स्वास्थ्य दिवस का यह दिन मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर काम करने वाले सभी लोगों को अपने काम और इसकी जरूरतों को बोलने का एक मौका देती है. यही नहीं मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखकर बॉलीवुड की दुनिया में भी कई फिल्में बनाई हैं जोकि मानसिक स्वास्थ्य को काफी ज्यादा प्रभावित करती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood Movies Based On Mental Health Issue) की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के महत्व के बारे में बताया है. इसके साथ ही बॉलीवुड की इन फिल्मों में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता बढ़ाकर समाज को पॉजिटिव तरीके से प्रभावित किया हैं.  

15 Park Avenue, (2006)
 

फिल्म '15 पार्क एवेन्यू' (15 Park Avenue) की कहानी कोंकणा सेन शर्मा अभिनित के इर्द-गिर्द  घूमती है जो सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है. फिल्म में शबाना आजमी, सौमित्र चटर्जी, वहीदा रहमान, धृतिमान चटर्जी और राहुल बोस जैसे कलाकार नजर आए. 

Taare Zameen Par, (2007)

इस फिल्म 'तारे ज़मीन पर' (Taare Zameen Par) में आमिर खान से अलावा दर्शील सफारी, तनय छेड़ा, सचेत इंजीनियर, विपिन शर्मा, और टिस्का चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आए.फिल्म में ईशान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे डिस्लेक्सिया है. लेकिन उसके माता-पिता उनकी इस समस्या को समझ नहीं पाते और उसे एक बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं. भले ही फिल्म पूरी तरह से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर केंद्रित नहीं है, लेकिन यह निश्चित रुप से दिखाती हैं. कि लापरवाही बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकती हैं.  

My Name Is Khan, (2010)
 

'माई नेम इज खान' (My Name Is Khan) शाहरुख खान और काजोल स्टारर 2010 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी शाहरुख खान ने रिजवान की भूमिका निभाई, जो एस्परगर की स्थिति वाले व्यक्ति थे। काजोल ने मंदिरा की भूमिका निभाई है, जो उनकी यात्रा में उनकी सहायता करती है। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था. 

Dear Zindagi, (2016)
 

गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित 'डियर जिंदगी'(Dear Zindagi)  2016 की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। फिल्म में आलिया भट्ट कायरा का किरदार निभा रही हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य से लड़ती है। फिल्म में कायरा के थेरेपिस्ट जग का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है। यह फिल्म की कहानी दर्शकों को मानसिक बीमारी को समझने में मदद करती है।

Chhichhore, (2019)
 

फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और सहर्ष कुमार शुक्ला हैं. यह फिल्म आत्महत्या और छात्रों पर अकादमिक रुप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के दवाब जैसे कुछ गंभीर मुद्दों को संबोधित करती है.   

Latest Stories