आज से शुरू हुआ 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, OTT प्लैटफॉर्म भी होंगे शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
आज से शुरू हुआ 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, OTT प्लैटफॉर्म भी होंगे शामिल
New Update

भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव यानी IFFI  आज यानी 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं ये महोत्सव गोवा में होगा जो कि 28 नवंबर तक चलेगा। इस महोत्सव के लिए 95 देशों की लगभग 624 फिल्मों को एंट्री मिली है। कोरोना महामारी के बाद से गोवा में आयोजित होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का संचालन गोवा सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1460539144749215752%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dfd92ebbc52fc43fb98f69e50e7893c13schema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Fpib_india%2Fstatus%2F1460539144749215752image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png

आपको बता दें कि, हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं। इसी के साथ महोत्सव में पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म  भाग लेने जा रहे हैं, जिसके लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म को आमंत्रित किया गया है। वहीं इस समारोह में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल मानी जानी वाली दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

आज से शुरू हुआ 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, OTT प्लैटफॉर्म भी होंगे शामिल

 इसके साथ ही हॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कॉर्सेसी को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।

आज से शुरू हुआ 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, OTT प्लैटफॉर्म भी होंगे शामिल

#52nd IFFI #52nd IFFI OTT platform #52nd International Film Festival #International Film Festival
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe