पंजाबी ड्रामा 'बाजरे दा सिट्टा' के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की हुई घोषणा

author-image
By Mayapuri
पंजाबी ड्रामा 'बाजरे दा सिट्टा' के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की हुई घोषणा
New Update

प्राइम वीडियो ने आज पंजाबी फैमिली ड्रामा 'बाजरे दा सिट्टा' के एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है, जिसमें एम्मी विर्क, तानिया, और नूर चहल  ने मुख्य किरदार निभाए हैं. जस ग्रेवाल द्वारा लिखित और निर्देशित फ़िल्म, 'बाजरे दा सिट्टा' को श्री नरोत्तमजी स्टूडियोज, टिप्स फ़िल्म्स लिमिटेड और एम्मी विर्क प्रोडक्शन साथ मिलकर ने प्रोड्यूस किया है, जो दुनिया के 240 से अधिक और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध किया जा चुका है.

 

इस सदी की शुरुआत से पहले के पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित फ़िल्म, 'बाजरे दा सिट्टा' की कहानी दो बहनों, यानी रूप (तानिया) और बसंत (नूर चहल) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों ही बेहद होनहार गायिका हैं जिन्हें एक म्यूजिक कंपनी के लिए गाने का मौका मिलता है. हालांकि मर्दों को ज्यादा अहमियत देने वाले इस समाज की बंदिशें उनके लिए अपने सपनों को पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा है. इस फ़िल्म में उन महिलाओं के संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया गया है, जिन्हें अड़ियल रवैये वाले इस समाज में अपनी आवाज़ को लोगों तक पहुंचाने के लिए जूझना पड़ता है.

#Bajre Da Sitta #digital premiere #Punjabi drama
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe