केबीसी के बाद रियलटी शो डांस दीवाने 3 के भी ऑनलाइन ऑडिशन शुरू, जानें आप कैसे दे सकते हैं ऑडिशन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
केबीसी के बाद रियलटी शो डांस दीवाने 3 के भी ऑनलाइन ऑडिशन शुरू, जानें आप कैसे दे सकते हैं ऑडिशन

डांस दीवाने 3 के ऑनलाइन ऑडिशन के लिए भेजनी होगी डांस वीडियो

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाऊन है और मनोरंजन जगत खासतौर से फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम पूरी तरह से ठप हो गया है। चूंकि लॉकडाऊन को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है लिहाज़ा अब छोटे पर्दे पर धीरे धीरे ही सही काम शुरू हो गया है। केबीसी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब डांस दीवाने 3 के लिए भी ऑनलाइन ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं।

तो यानि अगर आप हैं डांस के शौकीन और डांस ही है आपका जुनून है तो फिर उसे केवल अपने तक ही सीमित मत रखिए। आप भी इसमें भाग ले सकते हैं। कैसे दे सकते हैं आप ऑनलाइन ऑडिशन इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

डांस रियलिटी शो है डांस दीवाने

जैसे इसके नाम से ही मालूम पड़ता है कि ये एक डांस शो है जिसमें डांस की दीवाने हिस्सा लेते हैं और अपने हुनर को पेश करते हैं। ये शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होता आ रहा है जिसका ये तीसरा सीज़न होगा। इस रियलिटी शो को तीन सेलेब्रिटी जज करते हैं अभिनेत्री और बेहतरीन डांसर माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया और निर्देशक व लेखक शशांक खेतान। जबकि अब तक के दोनों सीज़न को अर्जुन बिजलानी होस्ट करते आए हैं।

कैसे दे सकते हैं ऑनलाइन ऑडिशन

अगर आपको बेहतरीन डांस करना आता है तो अब वक्त अपने टैलेंट को बाहर लाने का। आप कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले डांस दीवाने 3 में हिस्सा लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले

  • वूट(Voot) की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा
  • यहां आपको डांस दीवाने के रजिस्ट्रेशन का बैनर दिखेगा
  • इस पर आप क्लिक करें, जिससे नया पेज खुलेगा
  • अब आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें
  • इस फॉर्म में डांस वीडियो अपलोड करने का भी ऑप्शन होगा, जिसमें अपनी वीडियो अपलोड करें
  • वीडियो का साइज़ 50 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • वीडियो अपलोड करने के बाद फ़़र्म सब्मिट कर दें

इसके अलावा आप [email protected] ईमेल आईडी पर भी अपने डांस वीडियो भेज सकते हैं।

कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो

डांस दीवाने 3 को लेकर कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें माधुरी दीक्षित नज़र आ रही है। साथ ही इसमें ऑनलाइन ऑडिशन का पूरा तरीका भी बताया गया है।

और पढ़ेंः Bollywood Remix Songs : कभी पास तो कभी फेल हुए ये रीमिक्स गाने, इन गानों में से आपका सबसे फेवरेट कौन?

Latest Stories