राखी, वहीदा रहमान और सिम्मी ग्रेवाल की शादी के पश्चात् संभावना थी कि वे फिल्मों मे काम नही करेंगे। राखी और गुलजार ने तो साफ शब्दों में यह बात शादी के समय स्पष्ट कर दी थी। किन्तु पिछले सप्ताह यश चोपड़ा की नई फिल्म ‘कभी कभी’ का मुहूर्त’ हुआ तो पता चला कि फिल्म में तीन ऐसी शादी शुदा हीरोइने काम कर रही है जो लगभग फिल्मी दुनिया को त्यागने का फैसला कर चुकी थी। राखी, वहीदा रहमान और सिम्मी ग्रेवाल को शादी के पश्चात कभी कभी पहली फिल्म होगी।
कभी कभी ऐसा भी हो होता है
1 min
