मायापुरी अंक 9.1974
‘गर्म हवा’ की पुरस्कृत कहानी को लेकर जो झगड़ा चल रहा है, आपको मालूम हो होगा। पता ही नही चला के देता कि फिल्म की कहानी किसने लिखी है- इस्मत चुगताई ने या कैफी आजमी ने। दोनों ही खानदानी खिलाड़ी है इसलिए उन्होंने पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया (अच्छा होता, दोनों पुरस्कार फिफ्टी-फिफ्टी कर लेते !) अब पुरस्कार समिति वाले चाहते है कि यदि ‘गर्म हवा’ की कहानी का कोई तीसरा दावेदार पैदा हो जाए तो उसे ही पुरस्कार देकर झगड़े का निपटारा कर दिया जाए। आप भी अपनी किस्मत आजमा कर देखिये !