मायापुरी अंक 9.1974
फेमस स्टूडियो में डायरेक्टर शिव कुमार की फिल्म ‘दोस्ती की कीमत’ की शूटिंग चल रही थी। जाहिरा और नादिरा दोनों सैट पर थी। नादिरा इस फिल्म में जाहिरा की सौतेली मां का रोल कर रही है। शॉट के बाद जाहिरा ने कहा, “मुझे तो गर्मी के मारे पसीना आ रहा है। मैं तो बाहर जाती हूं !
नादिरा ने सोचा कि वह किसी हीरोइन से कम है इसलिए झट से बोली, हां मुझे भी गर्मी लग रही है, मैं भी बाहर चलूंगी “
जाहिरा उसकी तरफ देख कर हैरानी से बोली, “लेकिन आपको तो पसीना नही आया.”
“मुझे पसीना नही आता, वैसे ही गर्मी लगती है.” यह कहते-कहते नादिरा को सचमुच पसीना आ गया।