(मायापुरी अंक 3,1974)
खबर मिली है कि जयपुर में बच्चों की पांचवी कक्षा में धर्मेन्द्र और लीना चन्दावरकर के फोटो छपे हुए है। यही नही उसमें साबुन, सिगरेट और टूथपेस्ट के विज्ञापन भी छपे हुए है। पांचवी कक्षा की यह किताब बोर्ड द्धारा स्वीकृत बताई जाती है।