अक्षय कुमार के साथ ‘बेल बॉटम’ में होंगी मृणाल ठाकुर
बॉलीवुड में इन दिनों एक ट्रेंड सा चल गया है कि फिल्म में किसी सुपरस्टार के साथ कोई ना कोई नई एक्ट्रेस ही उसके अपोजिट होगी. फिर चाहे वो सलमान खान, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन या फिर अक्षय कुमार ही क्यों न हों. इन सभी सुपरस्टार्स के साथ आजकल फिल्मों में एक नई एक्ट्रेस ही नज़र आती है. अब अक्षय कुमार के साथ भी उनकी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम में मृणाल ठाकुर उनके अपोजिट नज़र आने वाली हैं.
Get ready to go back to the 80’s and hop onto a roller-coaster spy ride, #BELLBOTTOM! Releasing on 22nd January, 2021.@ranjit_tiwari @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/iQLR27uKo3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019
आपको याद होगा कि अक्षय कुमार ने पिछले साल ही अपनी नई फिल्म बेल बॉटम के लिए अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में अक्षय एक जासूस के रोल में होंगे और ये फिल्म एक पीरिएड फिल्म होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर रोमांस करते हुए नज़र आएंगी. बता दें कि मृणाल इस फिल्म में पहली बार अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
हाल ही में दर्शकों ने मृणाल को करण जौहर की घोस्ट स्टोरीज सीरीज में देख चुके हैं. इससे पहले मृणाल सुपर-30 में ऋतिक रोशन के साथ, बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ और फिल्म लव सोनिया जैसी फिल्मों में भी लीड रोल में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा मृणाल जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में और फरहान अख्तर के साथ तूफान में दिखाई देंगी.
बता दें कि फिल्म बेल बॉटम के बारे में पिछले साल नवंबर में ही अनाउंसमेंट कर दी गई थी. अक्षय ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म की कहानी 80 के दशक में सेट की गई है और ये एक जासूस की कहानी मजेदार कहानी होगी. ये पिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी.