मायापुरी अंक 4,1974
पार्श्व गायिका से हीरोइन बनने वाली अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित आजकल बहुत व्यस्त हीरोइन है। इसके बावजूद वह अपनी फिल्मों में अपने गाने खुद ही गाना चाहती है। हालांकि कुछ निर्माता (जो लता आदि के प्रेमी है) और बड़ी गायिकाएं नही चाहती कि वह अपने गाए। पिछले दिनों उसकी एक फिल्म के निर्माता से सुलक्षणा ने जब यह बात कही तो वह परेशान हो उठा। बोला, लता जी इसके लिए राजी नही होगी।
‘क्यों ? क्या मैं गाने भी नही गा सकती ? सुलक्षणा ने आश्चर्य से पूछा।
सुलक्षणा ने लता से सम्बन्ध स्थापित किया। लता ने जवाब में कहा, मैं एतराज क्यों करने लगी? यह कह कर लता ने अपनी पॉजीशन साफ कर ली किन्तु बेचारा निर्माता आप अपनी मौत मारा गया।
5.संजीव की नई मंजिल विम्मी