प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाऊस पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ पर फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा हैं। मधु चोपड़ा और राजेश मापुसकर निर्देशित इस फिल्म का पहला गाना ‘या रे या सारे या’ प्रियंका आज अपने ट्विटर अकांउट पर लाँच किया। फैमिली एन्टरटेनर फिल्म वेंटिलेटर में मराठी सिने जगत और थिएटर जगत की जानीमानी हस्तियाँ हैं। दिलचस्प बात हैं की, यह गाना गणेशजी के आगमन पर रहा जोशीला गाना है। गणेश चतुर्थी के दिन के बारें में यह हाई एनर्जी डान्स नंबर हैं।
This season of Ganesh Chaturthi, so proud to launch two Ganpati songs from our Marathi film #Ventilator! https://t.co/YI2XoXD5yi
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 31, 2016
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विट करते हुए कहां हैं, “गणेश चतुर्थी के माहौल में हमारी फिल्म वेंटिलेटर के दो गाने लॉन्च करते वक्त गर्व महसूस हो रहा हैं।“ निर्देशक राजेश मापुसकर कहते हैं, “मेरे गांव श्रीवर्धन में मैंने हमेशा से ही, मेरे पिता और चाचा को गणपती उत्सव के दौरान ‘या रे या’ गाना गाते हुए सुना हैं। गांव की सारी भजन मंडली को भजन की शुरूआत करने के लिए बुलाने का काम यह गाना करता था। मेरे चाचा ने इस गाने का कुछ अंश लिखा था। और अपने ढंग से उन्होंने इसका मुखड़ा तैयार किया था। लेकिन हमारे संगीतकार रोहन गोखले और रोहन प्रधान तो इस गाने को एक अलग उंचाई पर लेकर गयें। यह गाना मुझे मेरे बचपन के दिन याद दिलाता हैं। और मुझे विश्वास हैं, यह गाना श्रोताओं को भी एक अलग आध्यात्मिक सफर पर ले जायेंगा।