हैप्पी बर्थडे मंदिरा बेदी
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मंदिरा बेदी जो की एक मॉडल, फैशन डिजायनर, अभिनेत्री और टेलीवीजन प्रजेंटर भी हैं उनका जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता का नाम विरेन्द्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है। मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मंदिरा ने सोफिया पॉलीटेक्निक से मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन की। साल 1999 में उन्होंने फिल्म डायरेक्टर राज कौशल से शादी की और अब इनका एक बेटा भी है जिसका नाम वीर कौशल है।
मंदिरा एक ऐसी बेहतरीन अदाकरा हैं जिन्होंने शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ देश में क्रिकेट की दुनिया की बेमिसाल होस्ट के रूप में भी नाम कमाया।इन्होने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दें से की और1994 में दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक ‘शांति’ से इन्हे पहचान मिली। इसके बाद वह कई धारावाहिक में नजर आई। जिनमें औरत, दुश्मन, क्योंकि सास भी कभी बहु थी जैसी धारावाहिक प्रमुख है। जिसकी वजह से उन्हें 1995 में ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में रोल मिला। हालांकि फिल्मों में उनका करियर ज्यादा दिनों तक नहीं चला।लेकिन क्रिकेट की ज्यादा समझ ना होने के बाद भी मंदिरा बेदी को 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप की होस्टिंग करने के लिए रखा गया।जिसके बाद उनकी पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई।इसके अलावा मंदिरा अपने सामाजिक कार्यों के लिये जानी जाती है। वह कई संस्थाओं से जुड़ी हुई है।