वेस्टर्न इण्डिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन की 58 वी वार्षिक सभा मुंबई में संपन्न हुई, साथ में सन 2019 – 2023 की नयी कार्यकारणी कमिटी का चयन हुवा, संस्था के अध्यक्ष पद के लिए संग्राम शिर्के जी चयन भारी मतों से हुआ I
मुंबई अँधेरी में संस्था कार्यलय में प्रथम कार्यकारणी मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी और सदस्य, (बैठे हुए) धरम मेहरा, चांदनी गुप्ता, महावीर जैन (वरिष्ट उपाध्यक्ष), संग्राम शिर्के (अध्यक्ष) और दिलीप दलवी (महासचिव). खड़े दाए से जावेद रहमान खान, सुभाष दुरागकर (उपसचिव), राजेश मित्तल, अंजना शर्मा (उपाध्यक्षा), हिराचंद दंड, रविद्र सिन्हा (सह कोश्यध्यक्ष), अनुराधा मेहता, चंद्रप्रकाश वर्मा, रविन्द्र अरोरा (कोषाध्यक्ष),दिनेश अशिवाल, रामा मेहरा, पीताम्बर काले, और अमोल बोर्डे.







मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.