‘बिग स्टार एंटरटेनमन्ट अवार्ड्स’ का छठा संस्करण सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए वाकई बड़ा रहा। फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2015 में चार पुरस्कार जीते हैं। बता दें कि फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर को रोमांटिक किरदार के लिए बिग स्टार ‘मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्टर’ का पुरस्कार मिला है साथ ही फिल्म को साल की ‘सबसे मनोरंजक रोमांटिक फिल्म’ का पुरस्कार मिला है इसके अलावा गायक ‘हिमेश रेशमिया’ को फिल्म के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग म्यूजिक का पुरस्कार मिला, वहीं गायिका पलक मुच्छल ने भी बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग सिंगर (महिला) का पुरस्कार हासिल किया।
अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’ ने भी दो पुरस्कार हासिल किए हैं। इसमें वरुण के किरदार के लिए बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्टर और बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्शन रोल का अवॉर्ड मिला। शूजित सरकार की फिल्म ‘पीकू’ ने इस कार्यक्रम में तीन पुरस्कार जीते। फिल्म के कलाकार मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जहां बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्टर का सम्मान हासिल किया तो वहीं दीपिका को भी बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्टर के खिताब से नवाजा गया, साथ ही फिल्म ‘पीकू’ ने बिग स्टार मोस्ट एंटेरटेनिंग ड्रामा फिल्म का खिताब जीता है दूसरी ओर सलमान खान ने भी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए सामाजिक भूमिका में मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्टर का खिताब जीता साथ ही रणवीर सिंह को ‘दिल धड़कने दो’ के लिए के रोमांटिक भूमिका में मोस्ट एंटेरटेनिंग एक्टर से सम्मानित किया गया।
‘बिग स्टार एंटरटेनमन्ट अवार्ड्स’ में कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों को भी उनकी फिल्म के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर फिल्म और संगीत जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।














