रोमांटिक फिल्म, “चिनार- दास्तान- ए – इश्क़’ से
कश्मीर के सुप्रसिद्ध उर्दू के लेखक ख्वाजा फ़ारूक़ रंजू शाह की नावेल “झील जलती है” पर हिंदी रोमांटिक फीचर फिल्म, “चिनार – “दास्तान- ए – इश्क़” का निर्माण ‘शगुन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ” का बैनर तले हो रहा है। जिसके निर्माता राजेश आर. जैन है और निर्देशक शारिक मिन्हाज है।
इस फिल्म से आमिर खान के भाई फ़ैसल खान ९ साल के बाद फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे है। इसके पहले इस फिल्म के निर्देशक शारिक मिन्हाज के साथ फिल्म ‘ चाँद बुझ गया‘ में काम किया था और अब उन्ही के साथ ९ वर्षों के बाद फिर फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे है। फ़ैसल खान कहते है, ” फिल्म में मेरा रोल काफी अच्छा है। यह कश्मीर की कहानी है और जिसमे मैं एक गरीब लड़का हूँ और अपने पड़ोस की लड़की से प्यार करता हूँ। किसी कारण के वह मुझसे दूर हो जाती है और उसी के ऊपर पूरी कहानी है। निर्देशक शारिकभाई के साथ पहले भी काम कर चूका हूँ और उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। लास्ट फिल्म उनके साथ की थी और अब फिर से वापसी भी उनके साथ कर रहा हूँ। ”
फिल्म, “चिनार – “दास्तान- ए – इश्क़” के निर्माता राजेश आर. जैन है।जोकि काफी यंग और अनुभवी इंसान है।और अपना पारिवारिक बिज़नेस सूरत में करते है और बतौर निर्माता पहली फिल्म है।राजेश जैन कहते है, ” इसका सब्जेक्ट मुझे काफी अच्छा लगा।और फिल्म इंडस्ट्री में मैं कुछ अलग तरह का काम करना चाह रहा था। इसकारण इसका निर्माण कर रहा हूँ।”
फिल्म के निर्देशक शारिक मिन्हाज है , जोकि इसके पहले फिल्म,” चाँद बुझ गया” और “लतीफ़ – दी किंग ऑफ़ क्राइम” जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन का चुके है। अपनी फिल्म के बारे में शारिक मिन्हाज कहते है , ” यह फिल्म कश्मीर पर आधारित है। लेकिन इसमें किसी भी तरह का आतंकवाद नहीं दिखाया गया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है और इसमे कश्मीर के कल्चर को दिखाया गया है। फ़ैसल खान का लुक कश्मीरी लगता है, जिसके लिए उनको लिया।”
फिल्म, “चिनार – “दास्तान- ए – इश्क़” का निर्माण ‘शगुन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया जा रहा है। जिसके निर्माता राजेश आर. जैन है और निर्देशक शारिक मिन्हाज है।इसमें संगीत सलीम सेन का, और इसके लेखक ख्वाजा फ़ारूक़ रंजू शाह है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार फैज़ल खान , इनायत शर्मा, दिलीप ताहिल, प्रमोद मोउथो, शाहबाज़ खान इत्यादि है।