आमिर खान के कंधों पर परिवहन मंत्रालय एक और जिम्मेदारी रखने जा रही है।आमिर खान को अब सड़क सुरक्षा एम्बैसडर बनाया जा रहा है।
देश के सामने अतिथि देवो भवः अभियान का पाठ रखने के बाद अब आमिर सड़क सुरक्षा की जानकारी देते भी दिखेंगे।इस सोमवार आमिर खान ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले भी मुलाकात की है। जहां सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़े मुद्दों पर काम करने को लेकर बातचीत हुई। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होना है। देश भर में रैश ड्राइविंग की वजह से 1.4 लाख लोगों की जान जाती है। इन्हीं बातों पर नियंत्रण करने के लिए आमिर खान देश के सामने अपनी बात रखेंगे।