बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में मुंबई में पांचवें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कांफ्रेंस का शुभारंभ किया। इस मौके पर आमिर ने फिल्म की राइटिंग से जुड़े कई अहम पहलुओं पर खुल कर अपनी राय रखी। इस दौरान आमिर ने बताया कि उनके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट काफी मायने रखती है और वो अपनी फिल्म की कहानी को काफी अहमियत देते हैं।
आमिर का कहना है कि मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है कि फिल्म की कहानी क्या है। वह कहते हैं कि एक बार उनकी मुलाकात एक ऐसी एक्ट्रेस से हुई थी, जिन्होंने फिल्म की कहानी सुने बगैर ये सवाल किया था कि मैं इसमें कपड़े क्या पहनूंगी। मैं उनकी बात सुन कर हैरान हो गया था कि कोई कहानी सुने बगैर किस तरह से अपने कपड़े के बारे में सोच सकता है।
https://www.instagram.com/p/Bl7xsu0nROa/?hl=hi&taken-by=aamirkhanteam
फिल्म की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं- आमिर
आमिर कहते हैं, मेरे लिए तो फिल्म की फाउंडेशन स्क्रिप्ट है और इसके बाद एक बार जब मुझे कहानी पसंद आ जाती है और फिर मैं फिल्म साइन कर देता हूं तो इसके बाद सारी जिम्मेदारी मैं सिर्फ निर्माता पर नहीं छोड़ता हूं। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मेरी पूरी कोशिश होती है कि मेरी वजह से प्रोड्यूसर के पैसे बर्बाद हों।
मेरी वजह से कभी निर्माता के पैसे बर्बाद नहीं हुए-आमिर
आमिर ने आगे कहा कि, मैं ये बात कह भी सकता हूं कि मेरे साथ जिन भी निर्माताओं ने काम किया है उनके पैसे बर्बाद नहीं हुए हैं, मेरे साथ निर्माता ने कभी भी लॉस नहीं किया है। मुझे याद है जब जामू सुगंध ने लगान फिल्म के बजट में निवेश करने का निर्णय लिया था तो वह मेरे लिए भी जिम्मेदारी थी कि मैं उनके साथ खड़ा रहूँ और मैं आपको बता रहा हूं कि मैं अब तो अपनी फिल्म की फीस भी नहीं लेता।
फिल्म फ्लॉप होने पर मैं एक भी पैसे नहीं लेता
आमिर कहते हैं कि मैं इस मामले में ओल्ड स्कूल हूं कि मैं परफोर्मिंग आर्ट में हूं तो मेरे लिए एक्टिंग वही है कि जिस तरह से लोग सड़क पर, गलियों में परफॉर्म करते थे और उसके बाद पैसे के लिए सबके सामने टोपी फैलाते थे। मैं भी वैसा ही हूं। मेरा मानना है कि अगर लोगों को मेरी फिल्म अच्छी लगी तो मैं इसके बाद ही फीस के बारे में सोचता हूं। आमिर साफ कहते हैं कि अगर फिल्म नाकामयाब रही तो मैं एक पैसे भी नही लेता हूं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.