एक्टर आमिर खान ने 14 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसके अगले ही दिन एक पोस्ट किया जिसने सभी को चौंका दिया। आमिर खान ने पोस्ट के जरिए सभी को जानकारी दी कि वो सोशल मीडिया को अलविदा कर रहे हैं। जी हां आमिर खान ने सोशल मीडिया प्लेफार्म जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक को हमेशा के लिए गुड बाय कर दिया है।
AAMIR KHAN QUITS SOCIAL MEDIA: OFFICIAL STATEMENT… After putting aside his phone, #AamirKhan quits social media a day after his birthday. pic.twitter.com/Xd3hlAI3SS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2021
आमिर खान ने अपने आखरी पोस्ट में लिखा- दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतने प्यार और इतनी गर्मजोशी के लिए आपका शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी खबर ये है कि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट है। ये देखते हुए कि मैं ‘बहुत’ एक्टिव हूं, मैंने फैसला लिया है कि ये दिखावा बंद कर दूं। हम वैसे ही बातचीत करेंगे जैसे पहले करते थे। साथ ही AKP ने अपना ऑफिशियल चैनल क्रिएट किया है। इसलिए भविष्य में मुझसे और मेरी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स वहां देखे जा सकते हैं।“
इससे पहले आमिर ने अपनी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की रिलीज तक अपना फोन बंद करने का ऐलान किया था। ये फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी जिसमें आमिर के साथ करीना कपूर नजर आने वाली है। कुछ ही दिन पहले आमिर खान का नया सांग “हरफन मौला” रिलीज हुआ था, जिसमें आमिर के साथ एली अवरम नजर आई थी। इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।