बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ‘दंगल’ अपनी नई फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक आमिर ने अपने पूर्व मैनेजर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की शूटिंग मंगलवार से शुरू कर दी है।
फिल्म में वो एक म्यूजिक टीचर के रोल में नजर आएंगे। ऐसा पहली बार नही जब आमिर म्यूजिक टीचर का रोल प्ले करेंगे इससे पहले भी आमिर ‘तारे जमीन पर’ में म्यूजिक टीचर का रोल प्ले कर चुके है।
फिल्म की कहानी एक युवा गायक की है जो संगीत की दुनियां में पैर जमाना चाहता है और नाम कमाना चाहता है। इस फिल्म को आमिर खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।