बीते रोज मुंबई के सनी सुपर साउंड में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का पहला गाना ‘बापू तू है हानिकारक है’ लॉन्च किया गया। इस मौके पर आमिर खान, अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों सुहानी भटनागर, जायरा वसीम के साथ इवेंट में नजर आएं। यह दोनों चाइल्ड कलाकार फिल्म गीता व बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाती नजर आएंगी। लॉन्चिग दौरान डायरेक्टर नितिश तिवारी भी मौजूद रहे, ‘दंगल’ 23 दिसंबर को रिलीज होगी।





