बॉलीवुड में हमेशा ही सनी लियोनी के साथ काम करने की चर्चा बनी रहती है। सनी के साथ काम ना करने की सफाई देते नज़र आते है। एक इंटरव्यू के दौरान उन पर सवालों की बौछार हुई। जिनमें से एक सवाल यह था कि आमिर जैसे बड़े स्टार आपके साथ काम नहीं करना चाहते जिस पर सनी ने कहा था कि शायद वे मेरे पास्ट की वजह से मेरे साथ काम नहीं करना चाहते, लेकिन आमिर ने खुद ये बात कहीं कि उन्हें सनी के साथ काम करके खुशी होगी व उन्हें सनी के पास्ट से भी कोई परेशानी नहीं है। सनी के लिए वाकई यह खुशी की बात है क्योंकि उन्होंने कुछ महीनों पहले ही कहा कि उनका सपना है कि वह आमिर खान के साथ काम करे।