बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान क्रिसमस के मौके पर बच्चों के लिए सैंटा बने। दरअसल आमिर खान ने क्रिसमस डे पर सैंटा का भेष बनाया व अपने बेटे आज़ाद व उनके दोस्तों को तोहफे बांटे। आमिर खान ने सैंटा की ड्रेस में फोटो भी शेयर की और लिखा ‘कि घर में हमारी क्रिसमस पार्टी के बाद अभी सैंटा के किरदार से बाहर निकला हूं। सभी को क्रिसमस की बधाई।‘
साथ ही आमिर खान अगामी फिल्म ‘दंगल ‘ में पूर्व दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी है। साथ ही फिल्म के निर्माता किरण राव, सिद्धार्थ रॉय कूपर, आमिर खान है। आमिर खान के साथ इस फिल्म में साक्षी तंवर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।