आमिर खान को ‘अतुल्य भारत’ कैंपेन से अलग कर दिया गया है। पर्यटन मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है, पर्यटन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि ‘पर्यटन मंत्रालय का करार इस कैंपेन को लेकर ‘प्रसून जोशी मैक्कैन एरिक्सन लिमिटिड’ से हुआ था। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कंपनी के साथ अतुल्य भारत कैंपेन का एग्रीमेंट 2.69 करोड़ रुपये में तय हुआ था। मैक्कैन से इस कैंपेन को लेकर मंत्रालय ने जो उम्मीदें की थीं, उन पर वह खरे उतरे हैं पर अब यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। मंत्रालय के इस फैसले का आमिर खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान से कोई लेना देना नहीं हैं।
आमिर अतिथि गयो !!!!- अब नही रहे ब्रांड एंबेसेडर
1 min
