बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के ऊपर से पुलिस सुरक्षा कम कर दी गई हैं। वहीं अभिनेता ने कहा कि मुंबई पुलिस के सुरक्षा घटाने वाले इस कदम का वो समर्थन करते हैं।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मैं अपनी सुरक्षा घटाने के मुंबई पुलिस के कदम का पूरी तरह समर्थन करता हूं।’ साथ ही ये भी कहा, ‘शहर की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। जब भी मुंबई पुलिस को लगता है कि मेरी सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है तो वे ऐसा करेंगे। मुझे उन पर पूरा विश्वास है।’
बताया जा रहा है कि ‘असहिष्णुता’ वाले बयान और जान से मारने वाली धमकियां मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख और आमिर को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि पुलिस ने आमिर और शाहरुख की सुरक्षा में कटौती कर अन्य हस्तियों को सुरक्षा देने का फैसला किया है। जिसके बाद आमिर का फेसबुक पर ये बयान सामने आया है।
बता दें कि आमिर और शाहरुख के अलावा भी अन्य कई सेलेब्रिटिज की सुरक्षा में कटौती की गई है।