जूनियर बच्चन यानी बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद फिल्म में वापसी कर रहे हैं। अभिषेक अपना कमबैक एक दमदार फिल्म ‘मनमर्जियां’ से कर रहे हैं। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन पहली बार किसी सरदार के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के सेट से अभिषेक की जो फोटो सामने आई है उसमें वो पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक्सप्रेशंस बहुत सीरियस नजर आ रहे हैं।
वहीं फिल्म के सेट से एक और तस्वीर भी सामने आई है जिसमें विक्की कौशल और तापसी पन्नू दिखाई दे रहे हैं। ये दोंनों इस फोटो में मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं और दोनों हसंते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर ये दोनों तस्वीरें शेयर की हैं।
Everything is fair when 💕 is war! #Manmarziyaan releasing on 7th September. @juniorbachchan @taapsee @anuragkashyap72 @ErosNow @aanandlrai @cypplOfficial pic.twitter.com/dx321rqFLa
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) March 21, 2018
दूसरी लव स्टोरीज से काफी अलग है
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप और फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और अनुराग दोनों ही मिलकर कर रहे हैं। वैसे तो ये फिल्म एक लव स्टोरी है लेकिन फिल्म निर्माताओं का कहना है कि ये दूसरी लव स्टोरीज से काफी अलग है।
अब देखना ये है कि इस अलग सी लव स्टोरी में खास क्या है और दो साल बाद एक्टिंग कर रहे अभिषेक फिल्म में क्या तड़का लगाते हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.