टेलिविजन की जोड़ी अबीगैल पांडे और सनम जौहर पिछले दो साल से एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं। एक सूत्र के अनुसार दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई और एक साल की दोस्ती के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को अगले मकाम तक ले जाने का फैसला किया।
अबीगैल ने लाइफ ओके के शो ‘नागार्जुन-एक योद्धा’ से बाकायदा 5 दिन की छुट्टी ली है ताकि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ गोओ में कुछ फुरसत के पल बिता सकें।
इसके बारे में पूछे जाने पर अबीगैल ने पूछा, ‘‘सनम झलक के साथ और मैं नागार्जुन में बेहद व्यस्त थे। हम दोनों को ब्रेक की जरूरत थी और हम साथ में कुछ वक्त बिताना चाहते थे ताकि पिछले कुछ वक्त की व्यस्तता की भरपाई की जा सके। मैंने गोआ के ट्रिप के लिए खास तौर पर 5 दिन की छुट्टी ली है और मैं उसके साथ बहुत शानदार वक्त बिता रही हूं।’’ हम इस प्यारी जोड़ी को हमेशा एक दूसरे के साथ की दुआएं देते हैं।