बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स मीका सिंह व सोनू निगम आज प्रसिद्धि के मुकाम पर है। दोनों का गाना गाने का अंदाज अलग है। दोनों सिगर्स के 15 साल के करियर में यह पहली बार होगा कि दोनों एक साथ नज़र आएंगे। दरअसल फिल्म ‘संता बंता प्राइवेट लिमिटेड’ के एक गाने के लिए दोनों साथ एक साथ जुड़ेंगे। फिल्म का गाना ‘तू ती’ में दोनों अपनी आवाज़ देंगे।

इस फिल्म में बोमन ईरानी, वीर दास, लीजा हेडन, नेहा धूपिया जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म ‘संता बंता प्राइवेट लिमिटेड’ एक रहस्यमय कॉमेडी है, जिसका निर्देशन आकाशदीप साबिर ने किया है और निर्माण वायाकॉम 18 ने किया है। फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी।