अपनी हाल की एक्शन पैक्ड फ़िल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में जब जब जॉन अब्राहम का तराशा हुआ बदन परदे पर उभरा, स्त्री और पुरुष दोनों टाइप के दर्शक ‘ अश अश! कर उठे, वैसे दोनों के दिलों की भावनाएं अलग अलग रही होगी, कोई जल गया तो कोई डिजायर से भरकर आहें भरने लगे। ठीक कहा था जॉन ने, कि ‘एक्शन कैन बी वैरी सेक्सी ‘ उन्होंने मुझसे कहा था कि जरूरी नही की एक्शन के दृश्य विभत्स और रक्तरंजित ही हो, मैं अब अपने एक्शन दृश्यों को भी सेक्सी दिखाऊंगा” और जॉन ने ऐसा कर दिखाया। अपने फीजिक को एकदम सेक्सी और तराशा हुआ बनाने के लिये इस तैतालिस वर्षीय हैंडसम ने दिन रात मेहनत की, खून पसीना एक कर दिया, वर्क आउट किया, थाईलैंड में जाकर तरह तरह के मार्शल आर्ट्स सीखे और फिर उनके पुरे शरीर ने जो करवट ली तो ऐसा फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन आया कि जब जॉन ने इस फ़िल्म को कई पुरुषों और महिलाओं को दिखाया तो पुरुष वर्ग तो अभिभूत हुए ही स्त्री वर्ग और भी ज्यादा प्रभावित हुए। जॉन का तराशे हुए पथरीले बदन और इमोशनल दिल ने जो मिक्स एंड मैच जलवा दिखाया तो लोग देखते रह गये। सच, कौन कहता है एक्शन सेक्सी नही हो सकता ?
कौन कहता है एक्शन सेक्सी नही हो सकता ?
1 min
