बेशक धर्म पापा जी को बाॅलीवुड में पचास साल से कहीं ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन आज भी वे एक इमोशनल इंसान हैं जिनके इमोशन एक स्टार की तरह नहीं बल्कि एक आम आदमी की तरह ही होते हैं । हाल ही में उनके ऐसे ही एक इमोशन का उस वक्त पता चला जब उन्होंने सनी सुपर साउंड स्टूडियो में चल रही एक फिल्म का प्रिव्यू इसलिये बीच में ही रोक कर दूसरी फिल्म स्टार्ट करवा दी क्योंकि पहली फिल्म अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटा देर से शुरू हुई । लिहाजा दूसरी फिल्म को देखने आया मीडिया टाइम पर आकर बैठा था। उन्हें इस बात का पता चला तो वे फौरन स्टूडियो आये । वहां आने के बाद सबसे पहले तो उन्हों वहां बैठी मीडिया के लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी । फिर वे पहली फिल्म के मैनेजर या प्रोडयूसर से मिले और उन्हें अपनी फिल्म को मध्यातंर के बाद रोक देने का आग्रह करते हुए कहा कि मैं बाहर बैठी मीडिया को इंतजार नहीं करवा सकता इसलिये आप मध्यांतर के बाद की फिल्म दूसरी फिल्म के बाद दिखाईये । इस तरह धर्म जी ने पहली फिल्म बीच में रूकवाकर दूसरी फिल्म शुरू करवा दी । पता है दोनों फिल्मों के क्या नाम थे । पहली फिल्म कमल हासन की तमिल फिल्म थी ‘पापनाशम्’ इसी फिल्म का रीमेक है अजय देवगन की बनने वाली फिल्म ‘ दृश्यम’ । तथा दूसरी फिल्म का नाम था ‘ सैकेंड हैंड हसबैंड’। जिसमें उन्होंने खुद भी काम किया है।
इमोशनल धर्मेन्द्र
1 min
