ग्लोबल स्टार के रूप में मशहूर बाहुबली फेम प्रभास दे दनादन फिल्में साइन करते जा रहें हैं, उनपर तो जैसे कोरोना काल का कोई असर पड़ा ही नही। और फिल्में भी कैसी? सारे के सारे बड़े प्रोजेक्स। अपनी आने वाली फिल्म ‘राधेश्याम’ के बाद ताबड़तोड़ वे तीन और बड़े बजट की फिल्मों में शूटिंग शुरू करने वाले हैं जो कि विश्वस्तर के एक्शन दृश्यों से मालामाल होंगी।
इन पैन इंडिया फिल्मों की मेकिंग ऐसी होगी जो देखने में हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मो की याद दिलायेगी और साथ ही कहानी कंटेंट में भी हॉलीवुड के कान काटेगी। इन दिनों प्रभास एक और फ़िल्म ‘सालार’ को लेकर व्यस्त हैं जिसकी नायिका को लेकर अटकलें तेज़ थी कि ‘सालार’ में कौन बनेगी प्रभास की नायिका?
लेकिन आखिर प्रभास ने अपनी इस फ़िल्म की लीडिंग लेडी का नाम ‘श्रुति हासन’ बता कर सारी अटकलों और कन्फ्यूजन पर विराम लगा दिया। प्रभास ने श्रुति का इस फ़िल्म में स्वागत करते हुए कहा, ‘इंतज़ार कर रहा हूं साथ काम करने के लिए।” यह पहली बार होगा जब प्रभास और श्रुति साथ काम करेंगे। इस मीठे मीठे मैसेज का उत्तर देते हुए श्रुति ने भी प्यार का जवाब प्यार से देते हुए अब तक उन्हें अपनी प्रतिभा दर्शाने के सारे मिले मौकों को लेकर कृतज्ञता ज़ाहिर की और बताया कि धीरे धीरे उसमें सही फैसले लेने की समझ बढ़ रही है।
**********************************
★सुलेना मजुमदार अरोरा★