मुम्बई में ‘थर्ड इंडिया डांस वीक’ का आयोजन हुआ। इस मौके पर डांस मेस्ट्रो संदीप सोपारकर अपने फेवरेट डिजाइनर दीपक शाह के डिजाइन किये हुए कपड़ो में नज़र आए। इस समारोह में प्रैस कांफ्रैंस का भी आयोजन हुआ जिसमें डांस एसोसिएट्स ने एनजीओ के साथ टाईअप किया। इस मौके पर संदीप सोपारकर के साथ टीवी सेलेब्स राहुल रॉय, अभिनेता गौरव गेरा, एक्ट्रेस अविका गौर, गायक व एक्ट्रेस सनोबर कबीर जैपनीज़ डांसर रयोको डेय सहित एनजीओ के स्पेशल बच्चें भी मौजूद थे। अविका गौर ने एनजीओ के बच्चों के साथ डांस भी किया।




















