बॉलीवुड अभिनेता और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने यहां अपनी 19 वर्षीय बेटी के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस उपायुक्त (जांच) धनंजय कुलकर्णी ने बताया ‘‘अभिनेता रवि किशन ने बांगुरनगर पुलिस थाने में कुछ दिनों पहले एक शिकायत दर्ज करायी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’
पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि 44 वर्षीय अभिनेता की बेटी ने दूसरी बार घर छोड़ा है। बताते हैं कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रविकिशन अपने परिवार के साथ गोरेगांव पश्चिम के लक्ष्मीनगर में रहते हैं। उनकी 19 साल की बेटी गुरुवार की भोर में बिना किसी को घर में कुछ बताये निकल गयी। रवि किशन और उनके परिवार के सदस्यों ने पहले लड़की की काफी खोजबीन की मगर जब वह नहीं मिली तो आखिरकार बांगुरनगर पुलिस स्टेशन को सूचना दी गयी। पुलिस के मुताबिक रवि किशन की बेटी 19 साल की है और वह खुद घर से निकली। उसकी खोजबीन की जा रही है।