अभिनेता शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन दोनों नें अपनी आने वाली फिल्म की धोषणा कर दी है। एक बार फिर से शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर के अंतर्गत बन रही फिल्म ‘बॉब बिल्वास’ में शाहरुख और अभिषेक की जोड़ी एक साथ फिर से नजर आने वाली है।
इसी के चलते अभिनेता शाहरुख खान ने भी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ट्वीट का जवाब देते हए लिखा है कि हमें बेहद खुशी है कि हम बाउंड स्क्रिप्ट के प्रोडक्शन के साथ बॉब बिस्वास फिल्म को ला रहे है। जिसमें अभिषेक बच्चन भी होंगे।
Excited to announce my next film!! Bob Biswas.
Can’t wait to get started. Working with many favourites. @iamsrk @gaurikhan @sujoy_g @_GauravVerma #DiyaAnnapurnaGhosh https://t.co/ZvwD63iPGo— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 25, 2019
सूत्र बताते है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने इस बात की जानकारी दी है। इसी के चलते रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने लिखा, ‘नमस्कार, हम अपनी आने वाली फ़िल्म बॉब बिस्वास की घोषणा करने के लिए उत्तेजित हैं, हम इसे बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ बना रहे हैं। इसी के चलते एक बड़ी खबर यह है कि इस फिल्म को अन्नपूर्णा घोष डायरेक्ट करेंगी। खबरें बता रही है कि एक्टर अभिषेक बच्चन ने रेड चिलीज के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया कर री-ट्वीट किया और लिखा है कि मैं भी अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं। ‘बॉब बिस्वास’। मैं इतजार नही कर सकता हुं। इस फिल्म में अपने बेहद पसंदीदा लोगों के साथ काम करूंगा।
कब होगी फिल्म बॉब बिस्वास’ रिलीज?
फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का निर्माण गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा किया जाएगा। सूत्र बता रहे है कि इस फिल्म शूंटिग 2020 में शुरु होगी और अगले साल ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.