मायापुरी इस बात का दावा नही करती मगर मायानगरी में इन दिनों यह खबर फेल रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने एक निजी समारोह में अपने आरजे बॉयफ्रेंड अनमोल से शादी रचा ली है। अपने रिश्तों को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखने वाली अमृता और अनमोल ने मुंबई में शादी की है। अगर खबरों की माने तो दोनों ने कुछ महीने पहले शादी की है और वकोला में अपने घर में रह रहे हैं। ये घर अनमोल के घर के पास ही है, जहां उनका परिवार रहता है। अमृता इससे पहले अपने परिवार के साथ वर्सोवा में रहती थी।’अनमोल रेडियो की दुनिया में एक मशहूर हस्ती के रूप में जाने जाते हैं और फिलहाल एक स्पोर्ट्स चैनल के लिए एक शो करते हैं। अमृता आखिरी बार 2013 में आई फिल्मों सत्याग्रह और ‘सिंह साब दि ग्रेट’ में नज़र आईं थी।
अमृता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।न ही अन्मोले की तरफ से कुछ पक्की खबर मिल सकती है.